scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमलास्ट लाफस्वर्ग में नई स्क्रिप्ट इरफान खान का इंतजार कर रही है और ज्योतिषों की चिंता

स्वर्ग में नई स्क्रिप्ट इरफान खान का इंतजार कर रही है और ज्योतिषों की चिंता

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के फोटो फीचर में सतीश आचार्य बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ज्योतिष उन लोगों के सवालों से परेशान हो चुके हैं जिसमें उनसे पूछा जा रहा है कि ये लॉकडाउन कब खत्म होगा.

मीर सुहैल कश्मीर में पत्रकारों पर लगाए गए प्रतिबंधों को दर्शा रहे हैं. हाल ही में तीन कश्मीरी पत्रकारों पर विवादास्पद यूएपीए कानून के तहत बंद किया गया है.

आलोक निरंतर हाल में आरबीआई द्वारा लोन माफी पर निशाना साध रहे हैं.

संदीप अधवर्यू बीजेपी एमएलए पर निशाना साध रहे हैं जिसने कहा था कि मुस्लिम फेरी वालों से सब्जी न खरीदें.

मंजुल चकित हैं कि आखिर बंगाल में ममता बनर्जी कर क्या रही हैं.

(लास्ट लाफ्स को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments