scorecardresearch
Wednesday, 22 May, 2024
होमलास्ट लाफविश्व कप में आक्रमक बल्लेबाजों की कमी और 'कमजोर पड़े विपक्ष' पर वार करते मोदी

विश्व कप में आक्रमक बल्लेबाजों की कमी और ‘कमजोर पड़े विपक्ष’ पर वार करते मोदी

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून  

कार्टून में, सतीश आचार्य ने भाजपा विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को दर्शाया है, जिन्हें क्रिकेट बैट से सरकारी अधिकारी को पीटने के आरोप में जेल भेज दिया गया है. कार्टूनिस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया ट्वीट का जिक्र किया है. जिसमें वो विश्वकप के दौरान चोटिल हुए क्रिकेटर शिखर धवन के अंगुठे के बारे में चिंता जता रहे हैं.

संदीप अध्वर्यु | दि टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा भाषण पर कटाक्ष करते हैं. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, लेकिन स्वास्थ्य सेवा के बड़े मुद्दों और आर्थिक संकट को बमुश्किल संबोधित किया.

कीर्तीश भट्ट । बीबीसी हिंदी न्यूज़

कीर्तीश भट्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की महीने भर से चली आ रही इस्तीफा गाथा और भारतीय राजनीति में पार्टी की कम होती लोकप्रियता पर चुटकी ली है.

मंजुल । मिड -डे

बीरभूम जिले के चतरा गांव में एक टीएमसी नेता ने ग्रामीणों को 2.25 लाख रुपये वापस कर दिया है. जिसके बाद मंजुल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘रिटर्न कट मनी’ पर कटाक्ष करते हैं. इस धनराशि को लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आर प्रसाद । द इकनोमिक टाइम्स

आर प्रसाद अपने कार्टून में दिखाते हैं कि एक ओर बीजेपी ‘सब का साथ, सब का विकास, सब का विश्वास’ का नारा लगा रही है. वहीं, इसी बीच झारखंड में 24 साल के मुस्लिम युवक तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा हत्या कर दी जाती है.

महमूद । ट्विटर

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के पद से विरल आचार्य के पद छोड़ने के साथ महमूद ने आरबीआई के प्रतीक को और संस्था की स्वायत्त प्रकृति पर चित्रण किया है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments