scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशस्टालिन ने श्रीलंका के लोगों की मदद के लिए दान करने की अपील की

स्टालिन ने श्रीलंका के लोगों की मदद के लिए दान करने की अपील की

Text Size:

चेन्नई, तीन मई (भाषा) मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को लोगों से अपील की कि वे तमिलनाडु सरकार को दान दें ताकि वह खाद्यान आदि आवश्यक चीजें खरीदकर उन्हें श्रीलंका भेज सके और आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों की मदद कर सके।

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक के प्रमुख स्टालिन ने अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के जनता राहत कोष में एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है, ताकि श्रीलंका के लोगों की मदद की जा सके।

अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ओ. पनीरसेल्वम ने कुछ दिनों पहले कहा था कि श्रीलंका के लोगों की मदद के लिए वह निजी तौर पर 50 लाख रुपये दान देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु सरकार जल्द ही 40,000 टन चावल, 500 टन दूध का पाउडर और दवाएं आदि पहली खेप में श्रीलंका भेजेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने तमिलनाडु को मानवीय सहायता के लिए मंजूरी दे दी है।

श्रीलंका के लोगों की मदद के लिए लोगों से दान करने की अपील करते हुए स्टालिन ने कहा, ‘‘यह संकटग्रस्त लोगों की हरसंभव मदद करने का समय है।’’

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments