scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशस्कूल में यौन शोषण का मामला : ईडीएमसी ने प्रधानाचार्य, शिक्षक को निलंबित किया

स्कूल में यौन शोषण का मामला : ईडीएमसी ने प्रधानाचार्य, शिक्षक को निलंबित किया

Text Size:

(अतिरिक्त सामग्री के साथ रिपीट)

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने उसके द्वारा संचालित एक स्कूल में कक्षा के भीतर दो लड़कियों के कथित यौन शोषण मामले में प्रधानाचार्य, एक शिक्षक को निलंबित करने और अनुबंध पर काम करने वाले एक शिक्षक की सेवाएं समाप्त करने का फैसला किया है। महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मामला पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक सरकारी स्कूल का है, जहां दो छात्राओं का कथित तौर पर यौन शोषण किया गया था।

महापौर अग्रवाल ने बताया कि यह फैसला ईडीएमसी के अधिकारियों ने किया है। इस संबंध में शुक्रवार को एक आधिकारिक आदेश जारी किए जाने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि घटना 30 अप्रैल को पूर्वी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में हुई थी, जहां आरोपी ने कथित तौर पर कक्षा में घुसकर छात्रों के सामने अपने कपड़े उतारे और उनके सामने पेशाब किया। इसके पहले उसने आठ साल की दो लड़कियों का कथित तौर पर यौन शोषण किया था।

उन्होंने बताया कि एक ‘स्केच’ के आधार पर एक व्यक्ति को मामले में हिरासत में लिया गया है।

भाषा निहारिका पारुल

पारुल

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments