scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशलोहरदगा में प्रतिबंधित विस्फोटक के साथ दो गिरफ्तार, जेल भेजे गये

लोहरदगा में प्रतिबंधित विस्फोटक के साथ दो गिरफ्तार, जेल भेजे गये

Text Size:

लोहरदगा, 27 अप्रैल (भाषा) झारखंड के लोहरदगा में पुलिस ने आज प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री अमोनियम नाइट्रेट के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बी एन सिंह ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लोहरदगा पुलिस द्वारा रामपुर गांव निवासी मो शमीम के घर पर छापेमारी की गई और घर में छुपाकर रखा गया प्रतिबंधित अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया।

पूछताछ में उसने बताया कि अवैध पत्थर के खदानों में पत्थर तोड़ने के लिए यह विस्फोटक रांची जिला के नरकोपी थाना क्षेत्र के बैयासी गांव निवासी मो इमरान द्वारा उपलब्ध कराया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में मो शमीम एवं इमरान को गिफ्तार कर जेल भेज दिया है और दोनों के विरूद्ध लोहरदगा थाने में मामला दर्ज किया गया है ।

भाषा सं इन्दु रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments