scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशराजस्थान में छह लाख किसानों के बिजली बिल हो गए शून्यः गहलोत

राजस्थान में छह लाख किसानों के बिजली बिल हो गए शून्यः गहलोत

Text Size:

जयपुर, 24 अप्रेल (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गहलोत ने कहा कि राज्य में छह लाख किसानों का बिल शून्य हो गया है।

उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य, खाद्य, शिक्षा, स्वच्छ पेयजल और सामाजिक सुरक्षा पहुंच रही है।

गहलोत ने रविवार को डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड स्थित ज्ञानपुर में किसान एवं पाटीदार समाज महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में रविवार को 90 लाख लोगों को पेंशन मिल रही है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान देश में पहला प्रदेश बन गया है, जिसने किसानों के हित में अलग से कृषि बजट को पेश कर पिछले बजट से दोगुना बजट रखा है, जिसमें 89 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लगभग 22 लाख किसानों का कर्जा माफ किया हैं। किसान मित्र योजना लागू कर किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है और दुग्ध उत्पादको को सब्सिडी देकर पशुपालकों को लाभान्वित किया है।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने सागवाड़ा में पाटीदार समाज द्वारा निर्मित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

भाषा कुंज बिहारी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments