आइजोल, 26 अप्रैल (भाषा) मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 102 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल मामले 2,26,988 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में सबसे ज्यादा 45 मरीज़ सैतुअल जिले के हैं।
उन्होंने कहा कि एकल दिन संक्रमण दर 13.72 प्रतिशत पर पहुंच गई जो एक दिन पहले 35.79 फीसदी थी।
अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 697 है जबकि 2,25,596 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रामक रोग के कारण किसी भी मरीज की मौत हुई है, लिहाज़ मृतक संख्या 695 पर स्थिर है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी एल जोन्गते ने बताया कि सोमवार तक 8.44 लाख से अधिक लोगों का कोविड रोधी टीकाकरण कर दिया गया है।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.