scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशमप्र : राजगढ़ में सेना के ट्रक की दो वाहनों से टक्कर में दो की मौत, 15 घायल

मप्र : राजगढ़ में सेना के ट्रक की दो वाहनों से टक्कर में दो की मौत, 15 घायल

Text Size:

राजगढ़ (मप्र), 13 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सोमवार को सुबह सेना के एक ट्रक और दो अन्य वाहनों के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कुरावर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीलूखेड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर हुई।

कुरावर पुलिस थाना प्रभारी मेहताब सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रथम दृष्टया, सैन्य ट्रक का एक टायर फटने से यह दुर्घटना हुई, जिसके कारण यह एक निजी बस और एक एसयूवी से टकरा गया।

बस के क्लीनर ओम कोरी (23) और यात्री हरिओम शिवहरे (26) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो सैन्यकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायल सैन्य कर्मियों को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है।

भाषा सं दिमो मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments