खंडवा, 24 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक साधु के कथित तौर पर बाल काटने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर खालवा प्रखंड के पतजन गांव में हुई। सोमवार को इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मंगलवार को कहा, ‘‘ घटना रविवार दोपहर एक बजे हुई। आरोपी की पहचान प्रवीण गौर के रूप में हुई है, जो कि एक होटल व्यवसायी का पुत्र है।’’
खालवा थाना प्रभारी परसराम डाबर ने कहा कि हम उस साधु की तलाश कर रहे हैं जिसके बाल काटे गए थे ताकि उसकी शिकायत के आधार पर औपचारिक मामला दर्ज किया जा सके।
वीडियो में प्रवीण को एक नाई की दुकान के बाहर साधु के बाल काटते हुए देखा जा सकता है साथ ही वह साधु को गालियां भी दे रहा है। हालांकि इसका कारण फिलहाल सामने नहीं आया है।
भाषा सं दिमो धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.