नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) भारत और फ्रांस की सेनाओं के बीच शुक्रवार को यहां आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए स्टाफ वार्ता हुई। भारतीय सेना ने एक आधिकारिक बयान में यह बात कही।
इसने ट्विटर पर कहा, ‘बातचीत सैन्य प्रशिक्षण, सैन्य शिक्षा, संयुक्त अभ्यास और दोनों सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित थी।’
दोनों सेनाओं के बीच यह 18वें दौर की स्टाफ वार्ता थी। उल्लेखनीय है कि भारत और फ्रांस के बीच घनिष्ठ रक्षा संबंध हैं।
फरवरी में अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक और साइबर से लेकर महासागरों तक असंख्य सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए फ्रांस को एक ‘विश्वसनीय’ भागीदार के रूप में देखता है।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.