scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशपेंच बाघ अभयारण्य के ‘बफर जोन’ मानसून के दौरान सफारी के लिए खुले रहेंगे

पेंच बाघ अभयारण्य के ‘बफर जोन’ मानसून के दौरान सफारी के लिए खुले रहेंगे

Text Size:

नागपुर, 30 जून (भाषा) महाराष्ट्र में पेंच बाघ अभयारण्य के ‘बफर जोन’ मानसून के दौरान सफारी के लिए खुले रहेंगे जबकि मुख्य क्षेत्र अगले तीन महीनों तक बंद रहेगा। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पेंच बाघ अभयारण्य (महाराष्ट्र) के उपनिदेशक प्रभुनाथ शुक्ला ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पेंच और बोर बाघ अभयारण्य तथा उमरेड पवनी करहांडला वन्यजीव अभयारण्य के मुख्य क्षेत्र एक जुलाई से सफारी के लिए बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सिल्लारी, खुरसापार, करहांडला, गोथानगांव और कुछ अन्य स्थानों पर सफारी द्वार 30 सितंबर तक बंद रहेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, मानसून के दौरान अभयारण्य के ‘बफर जोन’ में सफारी का आनंद लिया जा सकता है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments