पुणे, तीन मई (भाषा) महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य संभाजी छत्रपति ने मंगलवार को कहा कि किसी को इतिहास पर तब तक बात नहीं करनी चाहिए, जब तक कि वह पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो।
सांसद ने मंगलवार को महाराष्ट्र नव निर्माण (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के बारे में पूछे जाने पर यह कहा। दरअसल, मनसे प्रमुख ने रविवार की अपनी रैली में दावा किया था कि मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य तिलक द्वारा बनवाई गई थी।
सांसद ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि समाधि का निर्माण समाज सुधारक महात्मा फुले ने 1925 में कराया था, जिसके निर्माण का वास्तविक श्रेय मराठा शासक शिवाजी के सभी अनुयायियों को जाता है।
ठाकरे का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ”एक जिम्मेदार नेता का ऐसा बयान देना गलत है। इतिहास के बारे में तभी बात करनी चाहिए जब आप 100 प्रतिशत आश्वस्त हों।”
भाषा फाल्गुनी सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.