scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशनौसेना कमांडरों ने समुद्री सुरक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा की

नौसेना कमांडरों ने समुद्री सुरक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) भारतीय नौसेना के वरिष्ठ कमांडरों ने सोमवार को देश की समुद्री सुरक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। इनमें पश्चिमी समुद्री तट पर हाल ही में बड़े हथियारों और मिसाइल अभ्यास के परिणामों का आकलन शामिल था।

अधिकारियों ने बताया कि चार दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन कमांडरों ने क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर भी गौर किया, जिसमें अफगानिस्तान की स्थिति और यूक्रेन संकट शामिल है।

भारतीय नौसेना के सभी परिचालन और क्षेत्रीय कमांडर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में बल के परिचालन, सामग्री, साजोसामान, मानव संसाधन विकास, प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में ‘मेक इन इंडिया’ के जरिये स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के तरीकों पर ध्यान देने के साथ ही हथियारों और सेंसर के प्रदर्शन, नौसेना ‘प्लेटफार्म’ की तैयारियों और नौसेना की विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।

भाषा

अविनाश पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments