नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) राष्ट्र सेविका समिति ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और अन्य प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय बैठक 12 जुलाई को नागपुर में शुरू होगी।
समिति की अखिल भारतीय संचार विभाग प्रमुख सुनीला सोवानी ने एक बयान में कहा कि बैठक 14 जुलाई को समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि इसमें देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘समिति के कार्य का विस्तार करने और उसे मजबूत करने के संबंध में व्यापक चर्चा की जाएगी।’
सोवानी ने कहा कि बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने संबंधी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा और ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ विषय पर एक प्रस्ताव लाया जाएगा।
राष्ट्र सेविका समिति एक राष्ट्रवादी महिला संगठन है जो आरएसएस के समानांतर है।
सोवानी ने कहा, ‘राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी और प्रतिनिधियों की अर्धवार्षिक बैठक 12 जुलाई से 14 जुलाई तक रेशिम बाग, स्मृति मंदिर, नागपुर में होगी।’
उन्होंने कहा कि इस बैठक में 35 प्रांतों से लगभग 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
सोवानी ने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख शांता कुमारी और महासचिव सीता गायत्री अन्नदानम बैठक में उपस्थित रहेंगी।
भाषा
शुभम सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.