नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने लोकसभा सदस्य तेजस्वी सूर्या से यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कथित तोड़फोड़ के मामले में जांच में शामिल होने को कहा है।
अधिकारियों के अनुसार सूर्या से लिखित संदेश के माध्यम से जांच में शामिल होने को कहा गया है। अधिकारियों के अनुसार भाजपा सांसद ने सहयोग देने का आश्वासन दिया है और कहा कि वह जांच में शामिल होंगे।
पुलिस ने कहा कि उक्त घटना के सिलसिले में दिल्ली से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इन आठ लोगों के साथ कुल 26 लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की गयी है। तकनीकी सूत्रों के माध्यम से उनकी पहचान की गयी।
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’ फिल्म को लेकर केजरीवाल के बयान के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 30 मार्च को उनके घर के बाहर कथित तौर पर तोड़फोड़ की थी।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि भाजपा पंजाब चुनाव में हार के बाद केजरीवाल की ‘हत्या कराना’ चाहती है।
भाषा वैभव उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.