नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए नयी दिल्ली की एक सप्ताह लंबी यात्रा पर आए हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे राव का कार्यक्रम 21 मई को विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेने का है।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, वह राजनीति, मीडिया और अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञों से मिलेंगे और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।
राव केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिजनों से भी मिलेंगे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री 22 मई की दोपहर चंडीगढ़ रवाना होंगे। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राव किसान आंदोलन में मरने वाले 600 किसानों के परिवारों से मिलेंगे। राव ऐसे प्रत्येक परिवार को तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी देंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार, राव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सभी परिवारों को चेक बांटेंगे।
भाषा अर्पणा माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.