scorecardresearch
Thursday, 26 September, 2024
होमदेशतमिलनाडु के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य दलों के नेताओं ने मई दिवस की शुभकामनाएं दी

तमिलनाडु के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य दलों के नेताओं ने मई दिवस की शुभकामनाएं दी

Text Size:

चेन्नई, 30 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और विपक्षी दल अन्नाद्रमुक समेत विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने शनिवार को मई दिवस की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि यह उन सभी श्रमिकों को याद करने का दिन है जिन्होंने देश की समृद्धि और प्रगति में योगदान दिया है।

राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “मई दिवस और अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर मैं तमिलनाडु के सभी श्रमिकों को शुभकामनाएं देता हूं।” स्टालिन ने कहा कि द्रमुक सरकार श्रमिकों की अच्छी दोस्त बनकर काम कर रही है और उनकी मांगों को पूरा कर रही है।

उन्होंने कहा कि मजदूरों के भविष्य को देखते हुए द्रमुक उनके जीवन को सुधारने के वास्ते कई कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। अन्नाद्रमुक समन्वयक ओ. पन्नीरसेल्वम, पूर्व मुख्यमंत्री और सह समन्वयक के. पलानीस्वामी, पीएमके और वामदलों ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी।

भाषा यश सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments