scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशतमिलनाडु के पांच जिलाधिकारियों ने न्यायालय के आदेश का पालन किया, ईडी के सामने पेश हुए

तमिलनाडु के पांच जिलाधिकारियों ने न्यायालय के आदेश का पालन किया, ईडी के सामने पेश हुए

Text Size:

चेन्नई, 25 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के पांच जिलाधिकारी राज्य में कथित अवैध रेत खनन से संबंधित धनशोधन जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए।

उच्चतम न्यायालय के दो अप्रैल के निर्देश का पालन करते हुए, वेल्लोर (वीआर सुब्बुलक्ष्मी), करूर (एम थंगवेल), अरियालुर (जे ऐनी मैरी स्वर्णा), तिरुचिरापल्ली (एम प्रदीप कुमार) और तंजावुर (दीपक जैकब) के जिलाधिकारी ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश हुए।

उच्चतम न्यायालय ने जिलाधिकारियों के ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं होने की आलोचना करते हुए उन्हें 25 अप्रैल को केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया था। न्यायालय ने यह भी कहा था कि निर्देश का पालन नहीं करने पर गंभीर परिणाम होंगे।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments