गुवाहाटी, 19 अप्रैल (भाषा) ट्रांसजेंडर लोगों को सशक्त बनाने और उनके लिए समानता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से असम के कामरूप जिले के एकीकृत उपायुक्त कार्यालय में विशेष रूप से इस समुदाय को समर्पित पहली चाय की दुकान खोली गयी है।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चाय की दुकान खोलने का उद्देश्य ट्रांसजेंडर लोगों को ग्राहकों से लेन देन करने, कारोबार करने का उचित ज्ञान देने के साथ-साथ उन्हें समाज के साथ जोड़ना है।
चाय की दुकान ‘ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन’ के तत्वावधान में खोली की गई है और सोमवार को कामरूप के उपायुक्त कैलाश कार्तिक एन ने औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन किया।
विज्ञप्ति के मुताबिक, समारोह में ‘ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन’ की संस्थापक स्वाति बिधान बरुआ और संस्था के सदस्य मौजूद थे।
दुकान खुलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कार्तिक ने आशा व्यक्त की कि इस पहल से अन्य ट्रांसजेंडरों को व्यावसायिक उद्यम करने में प्रोत्साहन मिलेगा और वे सशक्त बनेंगे।
भाषा
नोमान शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.