scorecardresearch
Thursday, 16 May, 2024
होमदेशजामिया में छात्रों के गुटों के बीच झगड़ा

जामिया में छात्रों के गुटों के बीच झगड़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) जामिया मिलिया इस्लामिया में बृहस्पतिवार को छात्रों के दो समूहों के बीच एक अपमानजनक टिप्पणी को लेकर छिड़ी बहस बाद में विवाद में बदल गई। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, हालांकि झगड़े में शामिल छात्रों को शुक्रवार को प्रॉक्टर स्तर की पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

यह घटना विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में घटी, जब हॉल के अंदर बैठे छात्रों के एक समूह ने विभाग से गुजर रहे दूसरे समूह के एक छात्र द्वारा की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई।

इस झगड़े में कई छात्र शामिल हो गए। पीटीआई को प्राप्त इस घटना के एक वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को विवाद समाप्त करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।

विश्वविद्यालय के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘लड़ाई में कुछ ही छात्र शामिल थे लेकिन बड़ी भीड़ जमा हो गई और झगड़ा बड़ा लगने लगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि पुलिस ने हमें इस बारे में पूछताछ के लिए बुलाया था। यह छोटा सा मसला था। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हमने इसमें शामिल रहे छात्रों को शुक्रवार को प्रॉक्टर स्तर की पूछताछ के लिए बुलाया है।’’

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments