scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशजलवायु परिवर्तन के कारण द्वीपीय देशों की चुनौतियां सीडीआरआई के प्रमुख केंद्र बिंदु: मोदी

जलवायु परिवर्तन के कारण द्वीपीय देशों की चुनौतियां सीडीआरआई के प्रमुख केंद्र बिंदु: मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण द्वीपीय देशों के सामने आने वाली चुनौतियां आपदा रोधी बुनियादी ढांचा (सीडीआरआई) पहल के तहत अवसंरचना के निर्माण के भारत के प्रयासों का एक प्रमुख केंद्र है।

प्रधानमंत्री ने यह बात मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री नीरिना राजोइलिना के उस ट्वीट के जवाब में कही, जिसमें उन्होंने जलवायु और आपदा रोधी क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए भारत के नेतृत्व की सराहना की।

राजोइलिना ने ट्वीट में कहा था कि मेडागास्कर हाल ही में सीडीआरआई में शामिल हुआ है और इस वैश्विक साझेदारी का हिस्सा बनकर वह सम्मानित महसूस कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसमें अपनी भूमिका निभाने और जलवायु संबंधी आपदाओं के प्रबंधन में अपने अनुभवों को दूसरे देशों से साझा करने को प्रतिबद्ध हैं।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने गठबंधन के माध्यम से जलवायु एवं आपदा अवरोधी पहल को बढ़ावा देने में भारत की अग्रणी भूमिका को स्वीकार करने के लिए राजोइलिना का धन्यवाद किया।

मेडागास्कर के राष्ट्रपति के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद राष्ट्रपति राजोइलिना। जलवायु परिवर्तन के कारण द्वीपीय देशों के सामने आने वाली चुनौतियां सीडीआरआई पहल के तहत अवरोधी अवसंरचना के निर्माण के हमारे प्रयासों का एक प्रमुख केंद्र बिंदु हैं।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments