scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशजद(एस) विधायक रेवन्ना को एसआईटी ने हिरासत में लिया

जद(एस) विधायक रेवन्ना को एसआईटी ने हिरासत में लिया

Text Size:

बेंगलुरु, चार मई (भाषा) यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना के पिता जद (एस) विधायक एच.डी. रेवन्ना को शनिवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अदालत द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के बाद एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उन्हें हिरासत में लिया।

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल (33) लोकसभा चुनाव में हासन से भाजपा-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार थे, जहां 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है।

कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो क्लिप हाल के दिनों में वायरल हुए थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments