पालनपुर (गुजरात), 27 अप्रैल (भाषा) यहां एक विशेष पॉक्सो अदालत ने बुधवार को एक ऐसे व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई जिस पर गुजरात के बनासकांठा जिले में 2020 में अपनी मूक बधिर रिश्तेदार के बलात्कार और उसकी हत्या करने का आरोप था।
घटना जिले के दांतीवाड़ा में अक्टूबर 2020 में हुई थी और लड़की की उम्र महज 11 साल थी। अभियोजन ने कहा कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बी. जी. दवे ने आरोपी नितिन चौहान (25) को दोषी ठहराया और उसे मौत की सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक सी. जी. राजपूत ने कहा कि आरोपी ने पहले घर की रसोई में अकेला पाकर लड़की का बलात्कार किया।
इसके बाद उसने पीड़िता की हत्या कर दी ताकि वह किसी को कुछ बता न सके। अभियोजक ने कहा कि आरोपी ने दो चाकू खरीदे और लड़की को अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर एकांत में ले गया। उसने पीड़िता का सिर धड़ से अलग करने से पहले एक बार फिर उसका बलात्कार किया और कटे हुए सिर को फेंक दिया।
इस जघन्य हत्याकांड का पता चलने के बाद दांतीवाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
भाषा यश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.