scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशकोलकाता में दर्ज किया गया इस मौसम का सबसे गर्म दिन

कोलकाता में दर्ज किया गया इस मौसम का सबसे गर्म दिन

Text Size:

कोलकाता, 24 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार का दिन काफी गर्म रहा और इस दौरान

अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सर्वाधिक तापमान है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान दक्षिण बंगाल के जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक तापमान बांकुरा में 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम केंद्र के अलीपुर मुख्यालय में इस मौसम का सबसे अधिक तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सापेक्षिक आर्द्रता 89 प्रतिशत रही, जिसके कारण लोगों को और अधिक परेशानी हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता में सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 डिग्री सेल्सियस और 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने के आसार हैं।

पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में अगले कुछ दिनों के दौरान बेहतर मौसम का अनुभव होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

राज्य के अन्य स्थान जहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, उनमें मिदनापुर (42 डिग्री सेल्सियस), मालदा (41 डिग्री सेल्सियस) और कृष्णानगर (40.6 डिग्री सेल्सियस) शामिल हैं।

वहीं, दार्जिलिंग में रविवार को अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments