हैदराबाद, 28 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना राष्ट्र समिति की स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में केंद्र की राजग सरकार की अलोचना करने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुये भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि के चंद्रशेखर राव भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से हताश हो गये हैं ।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुये केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन रेड्डी ने कहा, ‘‘सोते समय, जागते समय, जब प्रगति भवन (मुख्यमंत्री का सरकारी आवास) या अपने फार्म हाउस में होते हैं, के चंद्रशेखर राव के परिवार को भाजपा की ही चिंता रहती है।’’
तेलंगाना के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी संजय कुमार ने कहा कि राज्य में उनकी चल रही ‘पदयात्रा’ की सफलता से टीआरएस को परेशानी हो रही है, जो स्थापना दिवस के कार्यक्रम से स्पष्ट है, जहां पार्टी लोगों की आकांक्षाओं पर चर्चा करने में विफल रही।
उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में राव ने देश को विभाजित करने वाली सांप्रदायिक राजनीति के कैंसर के बारे में चर्चा की, लेकिन वह स्वयं ‘‘एमआईएम ट्यूमर’’ से संक्रमित हैं ।
कुमार ने ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘‘टीआरएस अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का सहारा ले रही है और मुसलमानों को 20 फीसदी आरक्षण भी दे सकती है । केसीआर सरासर झूठ बोल रहे हैं कि पिछले महीने एक लाख 20 हजार नौकरियां सृजित हुयी और अब इसे दोगुना कर 2.5 लाख करने का दावा कर रहे हैं ।’’
उन्होंने कहा कि राव दावा करते हैं कि तेलंगाना एक समृद्ध राज्य है, जबकि प्रदेश के हर नागरिक पर एक लाख रुपये का कर्ज है और कुल मिला कर तेलंगाना का कर्ज चार लाख करोड़ पहुंच गया है।
भाषा रंजन उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.