scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशकनेक्टिंग अंतरराष्ट्रीय उड़ान लेने वाले यात्रियों के लिए एयरएशिया ने अतिरिक्त सामान शुल्क कम किया

कनेक्टिंग अंतरराष्ट्रीय उड़ान लेने वाले यात्रियों के लिए एयरएशिया ने अतिरिक्त सामान शुल्क कम किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) एयरएशिया इंडिया ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह 30 जून तक कनेक्टिंग अंतरराष्ट्रीय उड़ान लेने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त सामान शुल्क में 50 प्रतिशत छूट दे रही है।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एयरएशिया इंडिया की घरेलू उड़ानों से कनेक्टिंग अंतरराष्ट्रीय उड़ान लेने वाले यात्री अब 100 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर अपना अतिरिक्त सामान पहले बुक कर सकते हैं। वैसे ऑनलाइन बुक करने वाले अतिरिक्त सामान का मानक शुल्क 450 रुपये प्रति किलोग्राम और हवाई अड्डे पर बुक करते समय 500 रुपये प्रति किलोग्राम है।

विमानन कंपनी ने कहा कि रियायती अतिरिक्त सामान शुल्क घरेलू उड़ान के प्रस्थान से दो घंटे पहले जमा किया जा सकता है।

भाषा वैभव माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments