scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशओड़िशा में तीन सप्ताह में दूसरी बार बस किराये में बढ़ोत्तरी

ओड़िशा में तीन सप्ताह में दूसरी बार बस किराये में बढ़ोत्तरी

Text Size:

भुवनेश्वर, 18 अप्रैल (भाषा) ओडिशा सरकार ने सोमवार को सभी श्रेणियों में बसों के किराए में तीन सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार वृद्धि की, क्योंकि देश में डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने एक आदेश में बढ़ोतरी को उचित ठहराया । उन्होने बताया कि डीजल की कीमतें 31 मार्च को 98.40 रुपये थी जो बढ़कर 102.22 रुपये हो गयी है । पिछली बढ़ोत्तरी 31 मार्च को की गयी थी ।

एसटीए के अनुसार, सामान्य और एक्सप्रेस श्रेणियों की बसों के किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गयी है। इसी तरह डीलक्स और एसी डीलक्स के किराए में 4 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी हुई है। सुपर प्रीमियम बसें 6 पैसे प्रति किलोमीटर महंगी होंगी।

एसटीए ने कहा कि बढ़ा हुआ किराया सोमवार से प्रभावी होगा।

भुवनेश्वर के बारामुंडा स्टैंड से मलकानगिरी के लिए एक साधारण बस की सवारी में 569 रुपये का खर्च आएगा, जो राजधानी से किसी भी जिला मुख्यालय की यात्रा के लिए सबसे अधिक है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि 22 मार्च से अब तक कीमतों में 14 बार बढ़ोतरी हुई है।

गौरतलब है कि 31 मार्च को, ओडिशा सरकार ने साधारण और एक्सप्रेस श्रेणियों के लिए तीन पैसे प्रति किलोमीटर, डीलक्स और एसी डीलक्स के लिए छह पैसे प्रति किलोमीटर और सुपर प्रीमियम बसों के लिए 9 पैसे की बढ़ोतरी की थी।

भाषा रंजन उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments