scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशएसएससी घोटाले पर अदालत के आदेश के कुछ दिनों बाद बंगाल के मंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की

एसएससी घोटाले पर अदालत के आदेश के कुछ दिनों बाद बंगाल के मंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की

Text Size:

कोलकाता, 23 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने सोमवार को यहां राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश के कुछ दिनों बाद हुई है जिसमें राज्य में सरकार द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति में अनियमितताओं की जांच के लिए सीबीआई को निर्देश देने वाले आदेशों को कायम रखा गया था।

धनखड़ ने कहा कि शिक्षा मंत्री बसु ने अपने विभागीय सचिव मनीष जैन के साथ राजभवन में उनसे भेंट की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राज्यपाल के साथ दो घंटे से भी लंबी चली बैठक के दौरान ब्रत्य बसु और मनीष जैन ने शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।’’

धनखड़ ने कहा, ‘राज्यपाल ने पारदर्शिता का पालन व जवाबदेही तय करने पर जोर दिया।’

कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय की एकल पीठ के आदेशों के खिलाफ 42 अपीलों पर 18 अप्रैल के अपने फैसले में पश्चिम बंगाल केंद्रीय विद्यालय सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की सिफारिश में हुई ‘अनियमितताओं’ को ‘सार्वजनिक घोटाला’ बताया।

भाषा

अविनाश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments