नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उस शिकायत पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि वह शहर के तुर्कमान गेट इलाके में स्थित एक आश्रय गृह को बंद करने पर विचार कर रही है।
शिकायतकर्ता ने यह आरोप भी लगाया है कि सरकार ने हाल में ‘ऐसे नौ आश्रय गृहों को बंद कर दिया है’ और अधिकारी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
एनएचआरसी की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त मामले की कार्यवाही में कहा गया है, ‘मामलों के तथ्य परेशान करने वाले हैं। शिकायत में लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं तथा वे गरीब, असहाय और बेघर लोगों के जीवन के अधिकार तथा राज्य के अधिकारियों के उदासीन रवैये से जुड़े हैं। इसलिए, मामला रहने वाले पीड़ितों के मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन से भी जुड़ा है। आयोग इस तरह के मामलों को बहुत गंभीरता से देखता है।’
इसमें कहा गया है कि इन परिस्थितियों में, दिल्ली के मुख्य सचिव को एक नोटिस भेजा जाए तथा उन्हें अगले आदेश तक यथास्थिति बनाए रखने और दो सप्ताह के भीतर मामले की पूरी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा जाए। इसमें विफल रहने पर वह 31 मई को सुबह 11 बजे व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष पेश होंगे।
भाषा
अविनाश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.