scorecardresearch
Thursday, 12 September, 2024
होमदेशउत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक है मुहर्रम: खांडू

उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक है मुहर्रम: खांडू

Text Size:

ईटानगर, 17 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को कहा कि मुहर्रम उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि यह उपवास और कृतज्ञता का भी दिन है। यह नए सिरे से आध्यात्मिकता को आत्मसात करने के साथ स्मरण और विश्वास की पुन: पुष्टि का समय है।

खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक यह पवित्र दिन शोक और गहन चिंतन को प्रेरणा देता है।’’

मुख्यमंत्री ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘मुहर्रम के पवित्र अवसर पर मैं कर्बला की लड़ाई में पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए श्रद्धा व्यक्त करता हूं।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments