scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशMP के जाम गेट में पिकनिक मना रहे सैन्य अधिकारियों और दो महिलाओं पर 6 लोगों का हमला, यौन उत्पीड़न का शक

MP के जाम गेट में पिकनिक मना रहे सैन्य अधिकारियों और दो महिलाओं पर 6 लोगों का हमला, यौन उत्पीड़न का शक

एक अधिकारी ने चिंता जताई है कि महिलाओं में से एक के साथ यौन उत्पीड़न हुआ हो सकता है, लेकिन उसने अभी तक अपना बयान नहीं दिया है. दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी की तलाश जारी है.

Text Size:

भोपाल: बुधवार देर रात दो बजे मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के जाम गेट पर पिकनिक मना रहे दो युवा सैन्य अधिकारियों और दो महिलाओं पर छह लोगों ने हमला कर दिया.

घटना के संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

एक अधिकारी ने चिंता जताई है कि हमलावरों ने महिलाओं में से एक का यौन उत्पीड़न किया होगा, जिसके चलते पुलिस ने उन पर बलात्कार समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. हालांकि, महिला ने अभी तक अपना बयान नहीं दिया है.

दोनों अधिकारी महू छावनी शहर में इन्फैंट्री स्कूल में यंग ऑफिसर्स कोर्स कर रही हैं.

दिप्रिंट से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी ने कहा कि दोनों सैन्य अधिकारी और महिलाएं जाम गेट के एक इनरोड में लगभग 200 मीटर की दूरी पर खड़ी थीं — इंदौर से लगभग 30 किलोमीटर दूर महू-मंडलेश्वर रोड पर स्थित एक सुंदर स्थान — जब उन पर हमला हुआ.

द्विवेदी ने बताया, “आरोपियों ने दोनों सैन्य अधिकारियों से मारपीट की और उनसे लूटपाट करने की कोशिश की, लेकिन चूंकि दोनों के पास अपने सेल फोन के अलावा ज़्यादा कुछ नहीं था, इसलिए उन्होंने एक सैन्य अधिकारी से कहा कि वे अपनी महिला मित्र के साथ जाएं और 10 लाख रुपये लेकर आए.”

सेना अधिकारी और महिला सेना इकाई में गए और हमले की सूचना दी. इसके बाद इकाई ने तड़के 4:30 बजे पुलिस को सूचित किया. जाम गेट से करीब 28 किलोमीटर दूर बड़गोंडा थाने की पुलिस 20 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गई.

पुलिस को आते देख हमलावर मौके से भाग गए.

हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावरों द्वारा बंधक बनाए गए सेना की अधिकारी और महिला को अलग कर दिया गया.

इससे पुरुष सेना अधिकारी को संदेह हुआ कि उनके साथ आई महिला के साथ बलात्कार हुआ है, लेकिन महिला ने अपना बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया है.

द्विवेदी ने कहा कि हमने फिलहाल बलात्कार की धाराएं लगाई हैं, लेकिन यह तभी लागू होंगी जब महिला ऐसा कहेंगी.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (सामूहिक बलात्कार), 310-2 (डकैती), 308-2 (जबरन वसूली) और 115-2 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के साथ ही शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

नाम न बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया, चारों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. सेना के दो अधिकारियों को चोटें आई हैं, लेकिन वो गंभीर नहीं हैं. जिस महिला के साथ बलात्कार होने का संदेह है, उनके शरीर पर खरोंच के निशान सहित चोटें हैं. हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार या सामूहिक बलात्कार की स्पष्ट पुष्टि नहीं हुई है.

द्विवेदी ने बताया, “जब तक महिला खुद नहीं कहती, तब तक हम मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर भी यह निष्कर्ष नहीं निकाल सकते कि उनके साथ बलात्कार हुआ है या सामूहिक बलात्कार हुआ है. हमने यह सुनिश्चित करने के लिए धारा लगाई है कि अगर वे इस हद तक बयान दर्ज कराती हैं, तो ये धाराएं लागू हो सकती हैं.”

पुलिस ने यह भी बताया कि यह देखते हुए कि घटना जंगल क्षेत्र में हुई है, जांच विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण है क्योंकि वहां कोई सेल फोन कनेक्टिविटी नहीं है, कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है और शायद ही कोई गवाह हो.

हालांकि, अपराध की सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने छह संदिग्धों की सफलतापूर्वक पहचान कर ली और उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी चार की तलाश जारी है.

पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान का खुलासा नहीं किया है क्योंकि उन्हें पहचान परेड से गुजरना है. हिरासत में लिए गए दो लोगों की उम्र 23 और 27 साल है. द्विवेदी के अनुसार, छह में से कम से कम तीन का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल उठाने वाले राहुल के बयान को लेकर BJP सिख प्रकोष्ठ ने किया प्रदर्शन


 

share & View comments