scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशउत्तरी गोवा में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर पर काम तेज होगा: मंत्री

उत्तरी गोवा में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर पर काम तेज होगा: मंत्री

Text Size:

पणजी, 18 अप्रैल (भाषा) गोवा के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खुंटे ने सोमवार को कहा कि सरकार राज्य के उत्तरी हिस्से में एक ‘इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर’ (ईएमसी) स्थापित करने की प्रक्रिया में तेजी ला रही है जिसमें विद्युत इलेक्ट्रिक वाहनों या मोबाइल फोन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

उन्होंने उत्तरी गोवा में पेरनेम तालुका के तेउम में ईएमसी के लिए जारी काम का निरीक्षण किया और कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों या मोबाइल फोन जैसे दो क्षेत्रों के आसपास सहायक इकाइयां लाने की योजना है।

मंत्री ने कहा कि ईएमसी मोपा में बनाए जा रहे नए हवाई अड्डे के के निकट है जहां अच्छा सड़क संपर्क भी है। हालांकि उन्होंने इसे चालू करने की समयसीमा बताने से इनकार किया।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments