प्रयागराज, पांच मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप)उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं की तर्ज पर आगामी एक जुलाई से शाखाएं लगाएगी। यह जानकारी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां सर्किट हाउस में दी।
यहां सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया, “हमारी शाखाओं में मोहब्बत, एकता और भाईचारे की बात होगी। हमारा नारा है हर भारतीय की पहचान, तिरंगा निशान और भारत का संविधान।”
उन्होंने बताया, “हमारी शाखाओं में तिरंगा सामने रखकर बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी। भारत योगी-मोदी के फरमान से नहीं, भारत के संविधान से चलेगा। प्रदेश में 10,000 शाखाएं लगाई जाएंगी जिसकी शुरुआत एक जुलाई से की जाएगी।”
शाखाओं के लिए ड्रेस कोड के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “हमने अभी ड्रेस कोड तय नहीं किया है, वे (आरएसएस) तो 90 साल में हाफ पैंट से फुल पैंट पर आ गए हैं.. उन्होंने विकास किया है।”
उत्तर प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए पार्टी की तैयारी पर उन्होंने कहा, “पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 12,000 वार्ड हैं और तमाम मेयर औऱ चेयरमैन की सीट है। आम आदमी पार्टी इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी मोहल्ला प्रभारी, बूथ कमेटी, वार्ड कमेटी, नगर कमेटी बना रही है।”
संजय सिंह ने कहा कि जुलाई से पार्टी नगरीय पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू करेगी। पार्टी को उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों में अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है।
भाषा राजेंद्र धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.