नयी दिल्ली,18 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मुंबई के एक फैशन डिजाइन संस्थान के प्रमोटरों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। यह संस्थान सिंगापुर की कई कंपनियों का एक समूह चलाता है और आरोप हैं कि उसने नोएडा में एक शिक्षण सोसाइटी की जमीन और इमारत हड़पने की कोशिश की।
इस पूरी संपत्ति की लागत करीब सौ करोड़ रुपये बताई जाती है।
आरोप पत्र के अनुसार, इसके अलावा ‘राफेल्स डिजाइन इंटरनेशनल’ के प्रमोटरों पर भारत के ‘एडुकॉम्प ग्रुप’ की छवि खराब करने की ‘‘आपराधिक साजिश’’ रचने का भी आरोप है।
आरोप पत्र में कहा गया कि इसने प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय सतर्कता आयुक्त आदि के नाम पर झूठे साक्ष्यों के आधार पर झूठी शिकायतें दर्ज कराकर शिक्षण समूह की छवि खराब करने की कोशिश की।
ईओडब्ल्यू द्वारा पिछले हफ्ते दिल्ली की एक अदालत में दायर आरोप पत्र में कहा गया है कि मुंबई के संस्थान के प्रमोटरों ने एडुकॉम्प की छवि खराब करने के लिए झूठे सबूत, और झूठी कहानियां मीडिया के सामने पेश कीं।
डिजाइन संस्थान चलाने वाले राफेल्स एजुकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष च्यू हुआ सेंग, उनकी पत्नी डोरिस चुंग, उनके बेटे च्यू हान वेई, जॉन थाम, चेंग लोक तेओ, हाउ तेक लिम, हुई तिन गान और जून हे के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने मामला दर्ज किया है। ये सभी चीनी मूल के सिंगापुर के नागरिक हैं। इनके अलावा कॉरपोरेशन के भारत में प्रतिनिधि सौरभ शर्मा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
वहीं आरोप पत्र में जमीन हड़पने के प्रयासों पर कहा गया कि प्रमोटरों ने ‘‘आपराधिक साजिश रची और जय राधा रमन एजुकेशन सोसाइटी (जेआरआरईएस) का सदस्य होने के जाली दस्तावेज तैयार किए। जेआरआरईएस ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 4 में जेआरई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस चलाता है। आरोप यह भी हैं कि इन्होंने मौजूदा सदस्यों को गैरकानूनी तरीके से हटाकर सोसाइटी की संपत्ति हड़पने की भी कोशिश की।’’
भाषा
शोभना मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.