नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर ने मंगलवार को घोषणा की कि वह नये शैक्षणिक सत्र में बीटेक पाठ्यक्रम की पढ़ाई हिंदी में शुरू करेगा ताकि अंग्रेजी भाषा में दक्षता नहीं रखने वाले विद्यार्थियों की मदद की जा सके।
आईआईटी- बीएचयू (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) पहला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान है जिसने हिंदी माध्यम में बीटेक की पढ़ाई शुरू की।
आईआईटी जोधपुर ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘सीनेट की हाल में संपन्न हुई बैठक में हिंदी और अंग्रेजी में पाठ्यक्रमों को पढ़ाने की मंजूरी दी गई। सीनेट ने उल्लेख किया प्रौद्योगिकी, विज्ञान, मानविकी और प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी आईआईटी-जोधपुर से अपेक्षा की जाती है कि वह मातृ भाषा में शिक्षा प्रदान करे, ताकि अंग्रेजी दक्षता की कमी के कारण सीखने की समस्या का सामना करने वाले विद्यार्थियों की मदद की जा सके।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘संस्थान बीटेक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में पढ़ाना शुरू करेगा। कक्षाएं शुरू होने से पहले, बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा हिंदी और अंग्रेजी व्याख्यानों के लिए दी गई प्राथमिकताओं के आधार पर दो ‘सेक्शन’ की पहचान की जाएगी।’’
अधिकारियों के मुताबिक, पढ़ाई में समान मापदंड सुनिश्चित करने के लिए प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम में अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में एक ही शिक्षक पढ़ाएंगे।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.