scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअसम में विभिन्न प्रजातियों के पांच बंदरों को बचाया गया, मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

असम में विभिन्न प्रजातियों के पांच बंदरों को बचाया गया, मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

गुवाहाटी, 28 अप्रैल (भाषा) असम के कामरूप जिले में एक वाहन से विभिन्न प्रजातियों के पांच बंदरों, एक वॉलबी को बचाया गया और मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक वन अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वॉलबी, एक छोटे या मध्य आकार का ‘माइक्रोपॉड’ धानी प्राणी होता है। हालांकि, दिखने में यह कंगारू की तरह होते हैं।

अधिकारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, वन कर्मियों के एक दल ने बुधवार को हाजो में एक वाहन को रोका और उसमें से छह पिंजरे बरामद किए, जिनमें ये जानवर बंद थे।

उन्होंने बताया कि उत्तरी कामरूप संभाग क्षेत्र की अधिकारी संगीता रानी सिंघा के नेतृत्व में वन कर्मियों के एक दल ने कार्रवाई की और मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि जानवरों को कहां से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। ये बंदर किस प्रजाती के हैं, यह भी पता लगाया जा रहा है।

असम में हाल ही में ऐसे कई दुर्लभ जानवर दिखे हैं, जो आमतौर पर इस क्षेत्र में नहीं पाए जाते।

अधिकारी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में वन्यजीवों की तस्करी चिंता का एक प्रमुख विषय बन गई है, जहां लुप्तप्राय और दुर्लभ जानवरों को निशाना बनाया जा रहा है।

भाषा फाल्गुनी निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments