scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअसम में बीसीपीएल की इकाई में आग

असम में बीसीपीएल की इकाई में आग

Text Size:

डिब्रूगढ़ (असम),26अप्रैल (भाषा) असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलिमर लिमिटेड (बीसीपीएल) की एलएलडीपीई इकाई में सोमवार को आग लग गयी। यह संयंत्र मरम्मत कार्य के लिए बंद चल रहा था।

बीसीपीएल ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग से हुई क्षति को मामूली मरम्मत के बाद दुरुस्त कर लिया जाएगा।

बीसीपीएल ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

आग ‘लीनियर लो डेंसिटी पॉलीथलीन’ इकाई के एचसीडी (हाइड्रो कार्बन कंडनसेट ड्रम) वेसेल में सोमवार रात साढ़े दस बजे लगी।

बयान में कहा गया, ‘‘ बीसीपीएल के अग्नि एवं सुरक्षा विभाग ने बीसीपीएल के अन्य कर्मियों के साथ मिलकर आग को तत्काल काबू किया और उसे एक स्थान से आगे नहीं बढ़ने दिया…।’’

बयान के अनुसार ,‘‘ संयंत्र पहले ही बंद था इससे इकाई को बहाल करने में कोई असर नहीं आएगा। जरूरी कार्रवाई चल रही है और तय कार्यक्रम के अनुसार ही इसमें नियमित काम शुरू होगा।’’

भाषा

शोभना पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments