scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशअसम एक बार फिर छला गया : प्रदेश कांग्रेस

असम एक बार फिर छला गया : प्रदेश कांग्रेस

Text Size:

गुवाहाटी, 23 जुलाई (भाषा)विपक्षी कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)नीत सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट में राज्य से ‘छल’ किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोराह ने कहा कि पिछले पांच सालों में राज्य ने केंद्र से कुल मिलाकर लगभग 10,785 करोड़ रुपये की मांग की लेकिन उसे केवल 250 करोड़ रुपये ही मिले।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘ असम को एक बार फिर छला गया है। इस बजट में बिहार को 11,500 करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन असम को मदद का सिर्फ आश्वासन।’’

बोराह ने कहा कि बजट ‘ सुर्खिया पाने के लिए’’तो बहुत अच्छा है लेकिन लोगों की परेशानी कम करने के लिए नहीं।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments