scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअनिस खान के पिता ने एसआईटी रिपोर्ट के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय में आपत्ति दाखिल की

अनिस खान के पिता ने एसआईटी रिपोर्ट के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय में आपत्ति दाखिल की

Text Size:

कोलकाता, 12 मई (भाषा) छात्र नेता अनिस खान की अप्राकृतिक मौत की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) की रिपोर्ट के खिलाफ उनके पिता ने बृहस्पतिवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में आपत्ति दाखिल की। उन्होंने दावा किया कि आरोपी पुलिस कर्मियों को बचाने की कोशिश की गई है।

सलीम खान ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है।उन्होंने निष्पक्ष जांच के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया है।

सलीम खान की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता बिकास भट्टाचार्य ने न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की अदालत में आपत्ति दाखिल करते हुए दावा किया कि अनिस खान की मौत के मामले में तैयार रिपोर्ट आरोपी पुलिस कर्मियों को बचाने के लिहाज से तैयार की गई है।

उन्होंने सवाल किया चार लोग जो स्थानीय पुलिस थाने का होने का दावा कर रहे हैं अनिस खान के कथित तौर पर तीसरी मंजिल से गिरने पर अस्पताल ले जाने के बजाय अपने घर क्यों चले गए। उल्लेखनीय है कि खान हावड़ा के अमता में 18 फरवरी को इमारत की तीसरी मंजिल से गिर गए थे।

भट्टाचार्य ने मौत की पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच को स्वतंत्र एजेंसी को सौंपने का अनुरोध किया।

न्यायमूर्ति मंथा इस मामले पर 17 मई को अगली सुनवाई करेंगे।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments