scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअदालत ने वकील सदावर्ते को 25 अप्रैल तक कोल्हापुर पुलिस की हिरासत में भेजा

अदालत ने वकील सदावर्ते को 25 अप्रैल तक कोल्हापुर पुलिस की हिरासत में भेजा

Text Size:

कोल्हापुर (महाराष्ट्र), 21 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में कोल्हापुर की एक अदालत ने दो समूहों के बीच वैमनस्य पैदा करने के आरोपी वकील गुणरत्न सदावर्ते को 25 अप्रैल तक स्थानीय पुलिस की हिरासत में भेज दिया है।

दिलीप पाटिल नामक व्यक्ति की शिकायत पर मई 2021 में शाहुपुरी थाने में सदावर्ते के खिलाफ दर्ज मामले में कोल्हापुर पुलिस ने उन्हें बुधवार को हिरासत में लिया था।

शिकायतकर्ता के वकील शिवाजीराव राणे ने बताया, ‘‘सदावर्ते को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।’’

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, उच्चतम न्यायालय द्वारा पांच मई, 2021 को मराठा आरक्षण रद्द किए जाने के बाद टेलीविजन पर दिए एक साक्षात्कार में सदावर्ते ने कथित रूप से कुछ आपत्तिजनक बयान दिए और मराठा तथा पिछड़ा वर्ग के बीच वैमनस्य पैदा करने का प्रयास किया।

इससे पहले, सतारा थाने ने मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान 2020 में कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने को लेकर सदावर्ते को गिरफ्तार किया था।

वकील के खिलाफ कथित रूप से दो समूहों के बीच वैमनस्य पैदा करने और अदालत की अवमानना को लेकर सोलापुर जिले में भी मामला दर्ज है।

भाषा अर्पणा सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments