नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान का कहना है कि जोड़ों के लिए शादी से पहले एक साथ ‘लिव-इन’ में रहना तर्कसंगत है ताकि उन्हें पता चल सके कि क्या वे वास्तव में एक-दूसरे के अनुकूल हैं।
अभिनेत्री के अनुसार, उनके बेटों जहान और अजान को भी उन्होंने यही सलाह दी है।
मंगलवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में 72 वर्षीय अभिनेत्री ने ‘लिव-इन’ रिश्तों को “अंतिम परीक्षा” बताया।
जीनत अमान ने लिखा, “… आप में से एक ने मुझसे मेरी पिछली पोस्ट के टिप्पणी खंड में रिश्ते संबंधी सलाह के बारे में पूछा था। यह एक व्यक्तिगत राय है जिसे मैंने पहले साझा नहीं किया है – यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो मैं दृढ़ता से अनुशंसा करती हूं कि आप शादी करने से पहले एक साथ रहें!”
अभिनेत्री ने लिखा, “यह वही सलाह है जो मैंने हमेशा अपने बेटों को दी है, वे दोनों लिव-इन रिश्ते में रह चुके हैं या रह रहे हैं। यह मुझे तर्कसंगत लगता है कि पहले अपने रिश्ते को अंतिम परीक्षा में परखना चाहिए, उसके बाद ही जीवन का अहम फैसला लेना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि जोड़े को यह पता लगाना चाहिए कि क्या वे उत्पन्न होने वाली “लाखों छोटे-मोटी चुनौतियों” के बीच रिश्ते संभालने में सक्षम होंगे।
जीनत अमान पांच साल बाद मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन ‘बन टिक्की’ से पर्दे पर वापसी करेंगी।
भाषा प्रशांत मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.