scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशगुजरात दंगा मामले में मोदी को SIT की क्लीन चिट के खिलाफ जाकिया की याचिका पर 26 अक्टूबर को होगी सुनवाई

गुजरात दंगा मामले में मोदी को SIT की क्लीन चिट के खिलाफ जाकिया की याचिका पर 26 अक्टूबर को होगी सुनवाई

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 डिब्बे में आग से 59 लोगों की मौत और उसके बाद गुजरात में हुए दंगों के बीच 28 फरवरी, 2002 को अहमदाबाद की गुलबर्ग सोसाइटी में पूर्व सांसद एहसान जाफरी सहित 68 लोग मारे गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह दिवंगत कांग्रेस नेता एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी की उस याचिका पर 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा जिसमें 2002 के दंगों के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी को विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा क्लीन चिट दिए जाने को चुनौती दी गयी है.

न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति सी टी रविकुमार की पीठ ने स्पष्ट किया कि भविष्य की तारीखों पर याचिकाकर्ता (जाकिया जाफरी) के कहने पर और स्थगन के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा. पीठ ने कहा,’याचिकाकर्ता के अनुरोध पर सुनवाई 26 अक्टूबर तक के लिए टाल दी जाती है.’

पीठ ने कहा, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि भविष्य की तारीखों पर याचिकाकर्ता के कहने पर आगे स्थगन के किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.’ पीठ ने याचिकाकर्ता को मामले में अतिरिक्त संकलन दाखिल करने का मौका दिया.

जाकिया जाफरी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने शुरुआत में कहा कि यह मामला अचानक सामने आया है और करीब 23,000 पृष्ठों का रिकॉर्ड है और वे एक सुविधाजनक संकलन वितरित करेंगे.

पीठ ने कहा कि मामले को काफी पहले ही अधिसूचित कर दिया गया था.

सिब्बल ने कहा कि इसे अचानक शुक्रवार को अधिसूचित किया गया था. उन्होंने कहा कि इसे इस साल अप्रैल में स्थगित कर दिया गया था और महामारी के कारण सुनवाई के लिए नहीं आ सका. उन्होंने मामले को एक निश्चित तिथि को सूचीबद्ध करने का पीठ से अनुरोध किया.

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सुविधाजनक संकलन के आधार पर पिछले डेढ़ साल से अनुरोध किया जा रहा है. हालांकि पीठ ने कहा कि यह मामला 2018 से लंबित है.

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 डिब्बे में आग से 59 लोगों की मौत और उसके बाद गुजरात में हुए दंगों के बीच 28 फरवरी, 2002 को अहमदाबाद की गुलबर्ग सोसाइटी में पूर्व सांसद एहसान जाफरी सहित 68 लोग मारे गए थे.

एसआईटी ने आठ फरवरी 2012 को, मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों सहित 63 अन्य लोगों को क्लीन चिट देते हुए एक ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दायर की थी. उस रिपोर्ट में कहा गया था कि उनके खिलाफ ‘मुकदमा चलाने लायक कोई सबूत नहीं है.’

जाकिया जाफरी ने 2018 में उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर गुजरात उच्च न्यायालय के पांच अक्टूबर, 2017 के आदेश को चुनौती दी थी. गुजरात उच्च न्यायालय ने एसआईटी के फैसले के खिलाफ उनकी याचिका को खारिज कर दिया था.

उच्च न्यायालय ने अपने 2017 के आदेश में कहा था कि विशेष जांच दल की निगरानी शीर्ष अदालत कर रहा था. हालांकि उसने इस मामले आगे जांच कराने के बारे में जाकिया जाफरी की मांग आंशिक रूप से स्वीकार कर ली थी.

उच्च न्यायालय ने कहा था कि याचिकाकर्ता इसकी आगे जांच कराने के लिये मजिस्ट्रेट की अदालत, उच्च न्यायालय की खंडपीठ या शीर्ष अदालत सहित किसी उचित मंच के समक्ष अपना मामला रख सकता है.


यह भी पढ़ेंः असम-मिजोरम सीमा विवाद पर मोदी और शाह की चुप्पी का राज क्या है


 

share & View comments