scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशवाईएसआरसीपी नेता विस्फोटकों का अवैध कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार

वाईएसआरसीपी नेता विस्फोटकों का अवैध कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार

Text Size:

बापटला (आंध्र प्रदेश), 20 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के बापटला जिले की पुलिस ने छापेमारी के बाद युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरपीसी) के नेता दशम हनुमंत राव और उनके चालक को विस्फोटकों के अवैध भंडारण, परिवहन और बिक्री के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मरतुर के नागराजुपल्ली गांव में सर्वेक्षण भूमि का जायजा लेते समय पाया कि राव पट्टे की फर्जी व्यवस्था के तहत बिना लाइसेंस विस्फोटकों का व्यापार कर रहे थे।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रामंजनेयुलु ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है और आरोपी वहां रखी सामग्री के लिए कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं दिखा पाए।’’

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने मौके से 625 किलोग्राम एसएएलवीओ सुपर ई-90, 15,500 मीटर एसएएलवीओ कार्ड-10, एसएसओडी के 800 टुकड़े और 500 किलोग्राम थंडर बोल्ट विस्फोटक जब्त किए।

डीएसपी के अनुसार, पुलिस ने कोनिदेना में एक ग्रेनाइट इकाई से अवैध तरीके से 2,300 डेटोनेटर ले जा रहे एक चार पहिया वाहन को भी कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि राव ने तेलंगाना से विस्फोटक मंगाए और उन्हें एक रियल एस्टेट डीलर को बेच दिया।

पुलिस ने बताया कि विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता ने विस्फोटकों की बरामदगी पर संज्ञान लिया और अधिकारियों को विस्फोटकों की अवैध तस्करी की जांच करने तथा पूर्व में हुई विस्फोट की घटनाओं से इनके संबंध की पड़ताल करने के निर्देश दिए।

भाषा

खारी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments