scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशवाई एस शर्मिला रेड्डी ने जगन और केसीआर पर लगाए फोन टैपिंग के आरोप

वाई एस शर्मिला रेड्डी ने जगन और केसीआर पर लगाए फोन टैपिंग के आरोप

Text Size:

विशाखापत्तनम, 18 जून (भाषा) कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई की प्रमुख वाई एस शर्मिला रेड्डी ने बुधवार को दावा किया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की पिछली सरकारों ने उनके और उनके करीबी सहयोगियों के फोन ‘‘अवैध रूप से टैप’’ किए थे।

कांग्रेस नेता ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर संयुक्त रूप से इस अभियान की साजिश रचने का आरोप लगाया।

शर्मिला ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरा, मेरे पति का और मेरे सहयोगियों का फोन टैप किया गया… वाई वी सुब्बा रेड्डी (शर्मिला के चाचा) ने व्यक्तिगत रूप से मुझे बताया कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है। ’’

शर्मिला ने जगन और राव पर उन्हें राजनीतिक और वित्तीय रूप से दबाने के लिए ‘सांठगांठ’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों (जगन और राव) ने संयुक्त रूप से उनके राजनीतिक विकास को नुकसान पहुंचाने, उनके समर्थकों में भय पैदा करने और तेलंगाना में उनके उदय को रोकने के लिए साजिश रची।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं जन्म से जगन मोहन रेड्डी की बहन हूं, इसके बावजूद उन्होंने साजिश रची ताकि मैं राजनीतिक या आर्थिक रूप से आगे न बढ़ूं।’’

शर्मिला ने फोन टैपिंग के आरोपों की किसी भी जांच में सहयोग करने की अपनी इच्छा भी जताई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मैं तो बाइबल की कसम खाकर यह कहने को भी तैयार हूं कि हमारे फोन सचमुच टैप किए गए थे।’’

उन्होंने कहा कि वह किसी भी आधिकारिक जांच में पूरा सहयोग करेंगी और न्याय सुनिश्चित करने के लिए यदि आवश्यक हुआ तो औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए भी तैयार हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments