scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशधर्मस्थल मानहानि मामले में यूट्यूबर कर्नाटक पुलिस के सामने पेश हुआ

धर्मस्थल मानहानि मामले में यूट्यूबर कर्नाटक पुलिस के सामने पेश हुआ

Text Size:

मंगलुरु, 24 अगस्त (भाषा) कर्नाटक में धर्मस्थल मंदिर को लेकर कथित अपमानजनक वीडियो बनाने वाला यूट्यूबर समीर एमडी रविवार को बेलथांगडी पुलिस के सामने पेश हुआ। पुलिस ने इस वीडियो का स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने इससे पहले बेंगलुरु और बल्लारी में समीर के घर पर नोटिस चिपकाकर उसे पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया था। वह आज तीन वकीलों के साथ बेलथांगडी थाने पहुंचा और अपना बयान दर्ज कराया।

अपनी संभावित गिरफ्तारी की खबरें आने के बाद समीर ने मंगलुरु अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। बृहस्पतिवार को अदालत ने उसे जमानत दे दी।

भाषा राजकुमार पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments