scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशपश्चिमी दिल्ली के नारायणा में बहस के बाद युवक की हत्या, पांच गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में बहस के बाद युवक की हत्या, पांच गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में पान की दुकान पर एक युवक के साथ हुई बहस के बाद पांच लोगों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात दस बजे के आसपास हुई इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा, ‘‘पीवीआर नारायणा के पास एक पान की दुकान पर दो पक्षों में बहस हो गई, जिसके बाद पांच लोगों ने नारायणा गांव के निवासी शिव नामक व्यक्ति की हत्या कर दी।’’

पुलिस ने बताया कि उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से सूचना मिली थी कि चाकू से घायल किये गये एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसे मृत घोषित कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि शुक्रवार की रात साढे नौ बजे पीड़ित व्यक्ति अपने तीन साथियों के साथ पान खरीदे नारायणा स्थित पीवीआर कॉम्प्लेक्स गया था।

पुलिस के अनुसार, पार्किंग क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर पीड़ित की मोटरसाइकिल पान दुकान पर काम करने वाले एक व्यक्ति से हल्की सी छू गयी थी, इसके बाद दोनों पक्ष में विवाद पैदा हो गया था। आरोपी ने पीड़ित को काबू में किया और नाबालिग ने उसकी छाती में चाकू मार दिया।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 34 (साझा इरादे) के तहत मामला दर्ज कर एक किशोर सहित पांच लोगों को पकड़ा गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान धर्मेन्द्र राय (54), उनके बेटे रामानुज (29) और सचिन (22) तथा वकील अहमद (23) के रूप में की गयी है।

राय पान दुकान का मालिक है। उन्होंने बताया कि विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब शिवा के वाहन से अहमद को टक्कर लग गयी। अहमद दुकान मालिक राय के लिए काम करता था।

पुलिस ने बताया कि शिवा पहले एक मॉल में काम करता था, लेकिन कुछ महीनों से बेरोजगार था।

पुलिस ने बताया कि नाबालिग से चाकू बरामद कर लिया गया है।

भाषा सुरेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments