गोड्डा, 22 जनवरी (भाषा) झारखंड के गोड्डा जिले में पथरगामा थानाक्षेत्र के बाबाजी पोखर में एक युवक डूब गया। पुलिस उक्त युवक का पता लगाने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी इसमें सफलता नहीं मिली है।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि यह घटना शुक्रवार देर शाम की है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम तालाब में युवक का पता लगाने का प्रयास कर रही है लेकिन शनिवार शाम तक युवक का कोई पता नहीं लग सका।
पुलिस ने बताया कि पथरगामा निवासी यशोधरा साह का 32 वर्षीय पुत्र राजेश साह गांव के किसी मृतक के अंतिम संस्कार के लिए चहारी पहाड़ स्थित श्मशान घाट गया था। पुलिस ने बताया कि वहां अंतिम संस्कार के बाद राजेश बाबाजी तालाब में स्नान करने गया लेकिन तालाब में डुबकी लगाने के बाद वापस नहीं निकला।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब के पास से युवक के कपड़े बरामद हुए हैं लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी बलिराम रावत सुबह से ही युवक का पता लगाने का प्रयास करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि इसके बाद एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई जो युवक की तलाश में जुटी है लेकिन उसे भी इसमें अभी कोई सफलता नहीं मिली है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम युवक की खोज कर रही है।
भाषा सं इन्दु अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.