नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को यहां ‘कैंडल मार्च’ निकाला।
संगठन की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह मार्च युवा कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रायसीना रोड पर रोक दिया।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा, ‘पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या अत्यंत दुखद है। हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते है। निर्दोष नागरिकों पर किया गया यह कायराना हमला न केवल शर्मनाक है, बल्कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनौती भी है।’
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई घायल हो गए।
भाषा हक माधव अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.