scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशयुवा कांग्रेस ने पाकिस्तानी गोलाबारी में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई के लिए चेक सौंपा

युवा कांग्रेस ने पाकिस्तानी गोलाबारी में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई के लिए चेक सौंपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर बुधवार को जम्मू-कश्मीर के 30 ऐसे बच्चों की पढ़ाई के लिए चेक प्रदान किए, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तानी गोलाबारी में अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को खो दिया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इन बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन करने का फैसला किया है।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भनु चिब, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज चौधरी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने पूंछ पहुंचकर चेक सौंपे।

चिब ने कहा, ‘‘जहां सरकारें मुंह मोड़ लेती हैं, वहां राहुल गांधी साथ खड़े होते हैं। ये पूंछ के वे मासूम बच्चे हैं, जिन्होंने अपने मां-बाप को पाकिस्तान की गोलाबारी में समय से पहले खो दिया, लेकिन अब ये अकेले नहीं हैं। राहुल गांधी जी ने इनकी ज़िम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है। आज इस संकल्प की पहली कड़ी के रूप में सहायता राशि का पहला हाथ इन बच्चों की ओर बढ़ाया गया है।’’

चिब ने कहा कि राहुल गांधी अब इन 30 बच्चों की शिक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी निभाएंगे।

भाषा

हक हक पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments