scorecardresearch
Wednesday, 24 September, 2025
होमदेशबिजनौर में युवक की पीट पीटकर हत्या

बिजनौर में युवक की पीट पीटकर हत्या

Text Size:

बिजनौर (उप्र) 20 सितंबर (भाषा) बिजनौर जिले के विजयपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वहीं, मृतक के परिवार का दावा है कि हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि मंडावली थाना क्षेत्र के प्रेमपुरी गांव निवासी अमर सिंह (20) शुक्रवार को विजयपुर इलाके में बेहोशी की हालत में मिला था और उसे उच्च चिकित्सा केंद्र ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शनिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले में प्राथमिकी दर्ज की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं।

पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया कि कुछ युवकों ने प्रेम प्रसंग के चलते अमर सिंह की बेरहमी से पिटाई कर उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया।

सीओ ने कहा कि घटना के पीछे के सटीक कारण और मकसद का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments